राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 2019 “नेत्रदान- एक सुनहरा उपहार” ।
एक व्याक्ति के नेत्रदान से दो जिंदगीं होंगी रोशन ।
25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जायेगा ।
रायपुर — राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जायेगा । इस अभियान का उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के महत्व पर जन जागरूकता पैदा करना है और लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आँखें दान करने के लिए प्रेरित करना है।
विकासशील देशों में प्रमुख रुप से दृष्टिहीनता स्वास्थ्य समस्याओं में से एक बडी समस्या है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कॉर्निया की बीमारियाँ (कॉर्निया का नुकसान, जो कि आँखों की अगली परत होती है ) मोतियाबिंद और ग्लूकोमा के बाद, होने वाली दृष्टि हानि के प्रमुख कारणों में से एक हैं।
किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके विभिन्न अंगों को दान किया जा सकता हैं तथा उन रोगियों में प्रत्यारोपित किया जा सकता है जिनको आवश्यकता है। ऐसा ही एक अंग ‘आंख’ है। मृत्यु के बाद नेत्रदान से, क्षतिग्रस्त कॉर्निया की जगह पर नेत्रदाता के स्वस्थ कॉर्निया को प्रत्यारोपित किया जाता है। कार्निया प्रत्यारोपण द्वारा दृष्टिहीन व्यक्ति फिर से देख सकता हैं।
मुख्यय स्वा स्य्ही एवं चिकित्साा अधिकारी डॉ केआर सोनवानी ने बताया रायपुर ज़िले में 36वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के दौरान जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। यह कार्यक्रम सकूलों और कालेजों में भी आयोजित होंगें ।
राष्ट्रीय अंधत्वव नियंत्रण के राज्ये कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का मूल उदेश्यत दृष्टिहीनता को घटाकर वर्ष 2020 तक 0.3 प्रतिशत पर लाना है। गत वर्ष में केवल 210 नेत्रदान हुए थे। वहीं वर्ष 2017-18 में 378 नेत्रदान प्राप्तग हुए। अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 362 नेत्रदान प्राप्त हुए जबकि 165 लोगों में ट्रांसप्लां.ट किया गया। वहीं राज्यतभर के अस्पैतालों में अप्रैल 2019 से जुलाई 2019 तक 67 नेत्रदान प्राप्तं हुए और 35 दृष्टिहीन के जीवन को रोशनी प्रदान की गई है। वहीं रायपुर जिले से प्राप्तद नेत्रदान अप्रैल से जुलाई तक 60 और इन नेत्रों का ट्रांसप्लांट 24 लोगों को किया गया है।
वर्ष 2018 में अप्रैल से नवंबर माह तकस मोतियाबिंद के 52000 ऑपरेशन किये गए, लगभग 8.35 लाख छात्रों का नेत्र परीक्षण किया गया, और 15000 चश्मे वितरित किये गए।
रायपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ियारी से किया जाएगा। इसी श्रंखला में चांगोरा भाटा के सामुदायिक भवन में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे,विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम खोली में,धरसीवां विकासखण्ड के ग्राम मोवा में, और तिल्दा विकासखण्ड के ग्राम तुलसी में कार्यक्रम कि शुरूआत कि जायेगी ।
नेत्र परीक्षण हेतु नगर पालिक निगम रायपुर की शालाओं में नेत्र परीक्षण किया जाएगा जिसमें सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला, पुरानी बस्ती, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला, नयापारा, उच्चतर माध्यमिक शाला, टिकरापारा, उच्चतर माध्यमिक शाला, खमतराई, उच्चतर माध्यमिक शाला, श्याम नगर, नगर निगम उच्चतर माध्यमिक शाला महोबाबाजार, कोटा, माधव राव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला, बुढ़ापारा, बीपी पुजारी उच्चतर माध्यमिक शाला, शहीद स्मारक उच्चतर माध्यमिक शाला, निवेदित कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में नेत्र परीक्षण किया जाएगा ।
जिला अंधत्व नियंत्रण समिति नोडल अधिकारी रायपुर डॉ निधि ग्वालरे ने बताया पखवाड़े के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं का निशुल्क नेत्र परीक्षण भी किया जाएगा।नेत्रदान पखवाड़े की पूर्व संध्या पर मानव श्रृंखला एवं नेत्र परीक्षण करने के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य भवन चांगोरा भाटा में एनसीसी कैडेट की मानव श्रृंखला नेत्रदान जागरण के साथ नेत्र परीक्षण व कलर ब्लाइंडनेस की जांच,और नेत्रदान पर परिचर्चा पूर्व संध्या पर आयोजित किए जाएंगे ।
क्या है नेत्रदान का तरीका
नेत्रदान मृत्यु के 6 घंटे के अंदर हो जाना चाहिए । नेत्रदान की सुविधा घर पर भी निशुल्क दी जाती है|
यदि किसी व्यक्ति के द्वारा जीवन में नेत्रदान की घोषणा न की गई हो, फिर भी रिश्तेदार मृत व्यक्ति का नेत्रदान कर सकते है।
नेत्रदाता को मृत्यु पूर्व एड्स, पीलिया, कर्करोग ( कैंसर) रेबीज सेप्टीसीमिया टिटनेस, हेपेटाइटिस तथा सर्पदंश जैसी बीमारी है तो उसके नेत्र दान के लिए अयोग्य माने जाते हैं।
नेत्र ऑपरेशन पश्चात तथा चश्मा पहनने वाले व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं मधुमेह (डायबिटीज) के मरीज भी नेत्रदान कर सकते हैं ।
नेत्रदान हेतु संपर्क डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर फोन नं. 0771-2890067 सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर फोन नं.07752-222301 एमजीएम नेत्र चिकित्सालय रायपुर फोन नं. 0771 2970670 एवं गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर फोन नं. 0771-40 77741एवं 42 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
नेत्रदान हेतु अपने नजदीक के नेत्र बैंक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला चिकित्सालय मे संपर्क कर सकते हैं ।