अधिकारियों के लापरवाही से जवान की हुई मौत
पामगढ़ — नारायणपुर जिले में पदस्थ विजय लहरे 10 वीं बटालियन के जवान ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने और बटालियन के अधिकारियों के घोर लापरवाही के कारण जवान की मौत हो गई ।
मृत जवान के परिजन की माने तो उनका कहना है कि जवान विजय लहरे की तबियत बिगड़ने की जानकारी बटालियन के आधिकारी द्वारा फोन पर जानकारी दी गई और कहा गया कि विजय की तबियत बिगड़ गई है आप अपने गांव से रायपुर तक आ जाये हम विजय को बस में रायपुर भेज रहे है । अधिकारियों ने नारायण पुर से जवान विजय लहरे को तबीयत खराब हालत में ही बस पर सुलाकर रायपुर के लिए रवाना कर दिए । लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनके साथ नही गया । नतीजा यह हुआ कि रायपुर पहुचने तक जवान की मित्यु हो चुकी थी । इसकी जानकारी घर वालो को तब हुई जब जवान को आनन फानन में रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया , वँहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
अब इस पूरे मामले में मृत जवान के परिजन बटालियन के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि विजय की तबियत ज्यादा बिगड़ी तो ड्यूटी के दौरान ही स्थानीय अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार करवाया जा सकता था , अधिकारी चाहते तो एम्बुलेंस की व्यवस्था कर विजय को रायपुर भेज सकते थे ,लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया और जवान विजय लहरे की मौत हो गई ।