निम्हांस देता है मानसिक रोगियों को ऑनलाइन परामर्श….. प्रतिदिन 2 से 3 मरीज़ों को मिलता है लाभ
वर्ष 2015-16 की तुलना में वर्ष 2018-19 में बढ़े मानसिक रोगी
रायपुर — जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय रायपुर में स्थापित स्पर्श क्लीनिक में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS) (निम्हांस)बेंगलुरु द्वारा प्रतिदिन 2 से 3 मानसिक स्वास्थ्य के मरीज़ों को ऑनलाइन परामर्श दिया जाता है ।
मेडिकल आफिसर स्पर्श क्लीनिक जिला चिकित्सालय रायपुर के डॉ.संजीव कुमार मेश्राम ने बताया निम्हांस द्वारा प्रतिदिन 2 से 3 मानसिक स्वास्थ्य के मरीज़ों को ऑनलाइन परामर्श दिया जाता है । यह ऑनलाइन परामर्श विशेष रुप से मानसिक स्वास्थ्य के उन मरीज़ों के लिये होता है जिनको लम्बे समय से नियमित दवायें दी जा रही हैं या मरीज़ कि दवाईयों में परिवर्तन करना होता है ।
डॉ मेश्राम ने बताया जब भी निम्हांस के विशेषज्ञ से परामर्श लेना होता है तो मानसिक स्वास्थ्य के मरीज का एक अनुमति पत्र भरवाया जाता है या फिर उसके परिवार के जिम्मेदार व्यक्ति का उसके बाद मरीज की ऑनलाइन परामर्श के लिए विशेषज्ञों से बात की जाती है। इस प्रक्रिया से विशेषज्ञ मरीज को ऑनलाइन देखकर एवं चर्चा करके उसकी दवाइयों के बारे में बताते हैं ।
निम्हांस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से मरीज तक पहुंचता है और विशेषज्ञों की टीम उसको उचित परामर्श देकर हो रही समस्या का समाधान करता है ।
नोडल अधिकारी ज़िला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. सूर्य किशोर सिन्हा ने बताया जिला चिकित्सालय रायपुर में स्पर्श क्लीनिक के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को एक नई गति दी जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत मीनिया, सिक्ज़ोफ्रेनिया, तम्बाकू और नशीले पदार्थों का इस्तेमाल,और डिप्रेशन के मरीजों का नियमित इलाज किया जा रहा है । स्पर्श क्लीनिक पर प्रतिदिन 8 से 10 मरीज़आते है । रोगी आकर अपने मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं को बताते है जिसके अनुसार उनका उपचार या परामर्श दिया जाता है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. के आर सोनवानी ने बताया रायपुर के स्पर्श क्लीनिक में वर्ष 2015-16 में नए रोगी 603एवं 582पुराने मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ था । वर्ष 2016-17 में 825नए रोगी एवं 935 पुराने रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ । वर्ष 2017-18 में 812नए रोगी का रजिस्ट्रेशन हुआ और 1047 पुराने रोगियों का नियमित इलाज चला ।
वर्ष 2018-19 कुल 6545 लोगों नेस्पर्श क्लीनिक में मानसिक रोगियों का उपचार हुआ ।इनमें 602नए रोगियों काओपीडी में उपचार हुआ,आउटरीच एक्टिविटीज के तहत 4003 स्टूडेंट्स और 396 रोगियों का ओपीडी में उपचार हुआ ।
इसीवर्ष पूर्व ओपीडी के तहत 1502 और आउटरीच के तहत 42 लोगों को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ मिला।