बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल ’’बाल चौपाल’’ कार्यक्रम को राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ तीन परियोजनाओं में मिला अवार्ड

0

 

माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  व विभागीय मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी ने हार्दिक बधाई दी और आगे के वर्षों में बेहतरीन कार्यक्रम व प्रदर्शन कर राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करते रहने का संकल्प दिखाया…..

श्रीमती प्रभा दुबे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नई दिल्ली में दिनांक 29.08.2019 को राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्राप्त किया 

श्रीमती प्रभा दुबे ने दिनांक 29 अगस्त 2019 को अवार्ड प्राप्त करने के तत्काल बाद दिनांक 30 अगस्त 2019 को  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया से मुलाकात की एवं विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 

रायपुर — छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को देश की सर्वश्रेष्ठ 3 परियोजनाओं में से बाल चौपाल हेतु चुना जाकर राष्ट्रीय स्कोच अवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम नई दिल्ली में दिनांक 29 अगस्त 2019 को कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया रफी मार्ग पर आयोजित था । इस राष्ट्रीय दो दिवसीय सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावडे़कर तथा नागालैंड व मध्यप्रदेश के मंत्रीगण उपस्थित थे । यह सम्मान आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे ने स्कोच फाऊडेशन से प्राप्त किया । उल्लेखनीय है कि बाल चैपाल कार्यक्रम को मार्च 2018 से चालू किया गया है, जिसमें आयोग द्वारा दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में जाकर गाँव-गाँव में बाल अधिकारों के क्षेत्र में एक चैपाल लगाकर ग्रामवासियों को प्रश्न उत्तर व पुरस्कारों के माध्यम से बाल अधिकारों के संबंध में जागरूक किया जाता है। बाल चैपाल के माध्यम से अनेक बाल विवाह की रोकथाम और बच्चों के प्रति अपराधों की रोकथाम में मदद मिली है। पिछले 15 माह में 40 बाल चौपाल आयोजित हो चुके हैं । इस कार्यक्रम के लिए स्कोच फाऊडेशन के निर्णायक मंडल के समक्ष एक प्रस्तुति आयोग के सचिव श्री प्रतीक खरे ने दी थी । श्रीमती प्रभा दुबे अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ही बाल चौपाल आरंभ करवाया था एवं सम्मान प्राप्त होते समय आयोजकों तथा उपस्थित प्रतिनिधियों ने इस नवाचार की बेहद सराहना की । नई दिल्ली से सम्मान ग्रहण कर वापस आते ही श्रीमती प्रभा दुबे ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग से भेंट कर उन्हें सम्मान की विस्तृत जानकारी दी । श्री भूपेश बघेल ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग को हार्दिक बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने को प्रोत्साहित किया । माननीय मंत्री जी श्रीमती अनिला भेड़िया ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्षों में और भी सघन प्रयास करके राष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्त करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *