दसवीं एवं बारहवीं के टाॅप टेन विद्यार्थियों का  सम्मान समारोह 13 सितम्बर को

0
रायपुर — छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष-2017 एवं वर्ष-2018 के प्रावीण्य सूची (टाॅप टेन) के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि एवं लैपटाॅप वितरण 13 सितम्बर को होगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने बताया है कि सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री निवास में सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर, श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़, सुश्री शुकन्तला साहू विधायक कसडोल, श्री विकास उपाध्याय रायपुर नगर (पश्चिम) एवं डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा होंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को रजत पदक और सभी प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रावीण्य सूची के प्रत्येक छात्र को एक लाख रूपए प्रदान करने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस पुरस्कार राशि में 25 हजार रूपए की वृद्धि की है। अब प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त सभी विद्यार्थियों को एक लाख 25 हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को लैपटाॅप भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *