पूर्व बीएमओ उरांव का एक ओर कारनामा,राज्य शासन के बाद अब जिला कार्यलय के आदेश की उड़ा दी धज्जियां,चहेते को दे दिया बीएमओ का प्रभार
जांजगीर चांपा — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा के पूर्व बीएमओ डॉ के एल उरांव की तानाशाही का एक और कारनामा सामने आया है,उरांव ने पहले राज्य शासन के आदेश को ठेंगा दिखाया और अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर के आदेश की धज्जियां उड़ा दी है,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर ने दिनांक 11/9/19 को पत्र जारी कर डॉ के के सिदार को प्रभार देने के लिए उरांव को निर्देश दिया था मगर डॉ उरांव ने उसका पालन नही किया जिसके बाद मजबूरन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर ने 18/9/19 को आदेश जारी कर डॉ उरांव को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया गया,मगर अपनी तानाशाही दिखाते हुए डॉ उरांव ने अपने चहेते नवपदस्त डॉ संतोष पटेल को बीएमओ का प्रभार दे दिया और स्वयं कार्यमुक्त होने के बजाए 21/9/19 को चिकित्सीय अवकाश पर चले गए है,वही डॉ उरांव के इस कारनामे के बाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक बीएमओ अपने उच्च अधिकारियो के आदेश की बार बार अवेहलना करने के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नही हो रही है,
वही इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस जोशी का कहना है कि डॉ के एल उरांव के द्वारा राज्य शासन और जिला कार्यालय के आदेश की अवेहलना की गई है इस कृत्य के लिये डॉ के एल उरांव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा संतोषजनक जवाब नही मिलने पर सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ।
देवेंद्र रात्रे की रिपोर्ट