डीजी के लिए फिर हुई डीपीसी तो किनारे होंगे मुकेश गुप्ता
रायपुर — छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा बीती रात पदावनत किये गए तीन महानिदेशकों संजय पिल्ले, आर.के. विज और मुकेश गुप्ता में से पिल्ले और विज जल्द ही फिर से डीजी बनाए जा सकते हैं। इसके लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक बुलाई जा सकती है। माना जा रहा है कि विवादों में घिरे मुकेश गुप्ता को किनारे करने के लिए ही तीनों को पदावनत करने का रास्ता निकाला गया। गौरतलब है कि मुकेश गुप्ता, आरके विज और संजय पिल्ले 1988 बैच के आईपीएस हैं। पिछले साल आचार संहिता प्रभावशील होने से पहले इन तीनों को डीपीसी कर डीजी बना दिया गया था। तब डीजी के लिए सिर्फ एक पद खाली था। इस बैच में पिल्ले सबसे वरिष्ठ हैं। पिछले साल मई में डब्लू.एम. अंसारी के सेवानिवृत्त होने के बाद एक पद रिक्त भी था। मगर रमन सरकार ने उनकी पदोन्नति नहीं की। राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्पेशल डीजी के दो पद की मांग की थी, जिससे विज और गुप्ता को भी एक साथ पदोन्नत किया जा सके। किंतु केंद्र सरकार ने सहमति नहीं दी। उस समय के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने इस विषय पर बात की थी। लेकिन मंजूरी नहीं मिली। अब भी अगर राज्य सरकार पिल्ले और विज को फिर से पदोन्नत करती है तो केंद्र सरकार से सहमति लेनी पड़ेगी।