रायपुर — नगरीय निकाय विभाग ने रायपुर नगर निगम के वार्डो का आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर दी है। जारी लिस्ट में 70 वार्डो में सामान्य के लिये 40 वार्ड, एससी 9, एसटी 3, ओबीसी के लिये 18 वार्ड आरक्षित किये गये है।
नगर पालिका आरंग के 15 वार्डो में 10 सामान्य, 4 ओबीसी, 1एससी के लिये आरक्षित।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के 21 वार्डो में 12 सामान्य, 5 ओबीसी, 3 एससी, एसटी के लिये 1 आरक्षित।
नगर पालिका परिषद तिल्दा नवरा के 22 वार्डो में 11 सामान्य, 6 ओबीसी, 1 एसटी, 4 एससी के लिये आरक्षित।
नगर पंचायत अभनपुर के 15 वार्डो में 6 सामान्य, 4 ओबीसी, 4 एससी, 1 एसटी।
नगर पंचायत खरोरा के 15 वार्डो में 8 सामान्य, 4 ओबीसी, 2 एससी, 1एसटी।
नगर पंचायत कुंरा के 15 वार्डो में 9 सामान्य, 4 ओबीसी, 2 एससी।
नगर पंचायत माना के 15 वार्डो में 9 सामान्य, 4 ओबीसी, 1 एससी, 1 एसटी के लिये आरक्षित किया गया है।