मंत्री अनिला भेंड़िया ने महिलाओं को वितरित किए नवीन राशन कार्ड
रायपुर — महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली में रविवार को आयोजित राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में महिलाओं को नवीन राशन कार्ड वितरण कर अपनी बधाई एवं शुभकामनएं दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कहा कि शासन द्वारा आगामी दो अक्टूबर से सार्वभौम पीडीएस लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों के साथ ही अब एपीएल परिवारों का भी राशन कार्ड बनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी परिवारों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से चावल मिलेगा।
मंत्री श्रीमती भेंडिया ने राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उसका लाभ उठाने ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से किसानों को काफी राहत मिली है। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना की महत्ता की जानकारी ग्रामीणों को दी और कहा कि इसके संरक्षण और संवर्धन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दुधली के सरपंच श्री फिरोज तिगाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।