भाजपा के ट्वीटों पर कांग्रेस का पलटवार !
भाजपा के ट्वीटों पर कांग्रेस का लगातार पलटवार जारी ……
रमन सिंह जी के ट्वीट से चप्पलो की थोक खरीदी बंद होने की पीड़ा हुयी उजागर……
चरण पादुका वितरण बंद करके तेन्दुपत्ता तोड़ने वालों को उनके हक का पूरा पैसा देने के भूपेश बघेल सरकार के निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया……
रायपुर — तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस के पैसों से उन्हीं को चरण पादुका खरीद कर देने और इस योजना में कमीशनखोरी करने के भाजपा सरकार के खेल को बंद करने के कांग्रेस सरकार के निर्णय से रमन सिंह जी की पीड़ को निरूपित को स्वाभाविक प्रतिक्रिया निरूपित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह जी के ट्वीट से थोक खरीदी बंद होने की पीड़ा हुयी उजागर। पहली बार आम आदमी को, गरीब आदमी को लग रहा है कि अपने हित और हक के फैसले वे खुद कर सकते हैं इसे संभव बनाया है कांग्रेस की सरकार ने। अब तेंदूपत्ता संग्राहक अपने बोनस के पैसे को अपने हिसाब से खर्च कर सकेंगे अपनी चरण पादुका खुद खरीद सकेंगे उनके जूते चप्पल तक मे कोई कमीशन नही खायेगा इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के जूतो का व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारी भी इस निर्णय से लाभान्वित होंगे। भूपेश बघेल की सरकार लगातार गरीबों के हित और हक में निर्णय ले रही है। दिखावटी, बनावटी और ढोंग प्रदर्शित करने वाली योजनाओं के समापन से पूरे प्रदेश में गरीबों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई है।