लुटेरों ने दिया लूट को अंजाम , 1 करोड़ से ज्यादा की लूट
रायपुर { बेमेतरा } – बेमेतरा जिला के अतरिया गांव के पास एटीएम में पैसा डालने के निकली कैस वैन में लुटेरों ने एक करोड़ पैंसठ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए ।यह पूरी घटना बेमेतरा के अतरिया-झाल के एक फार्म हाउस के बीच की घटना है। यह पूरी घटना एक फ़िल्म शूटिंग की तरह हुई , जहां कैश वैन पंचर होती हैं और वहां लुटेरे ठीक उसी वक्त आते है और कैश वैन से बंदूक की नोक पर पैसे लूट कर भाग जाते है। इस घटना के बाद आस पास के क्षेत्र में घेरा बंदी कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित ढंग से की गई है घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी होंडा सिटी कार में आये थे।
जानकारी के अनुसार, बैंक एटीएम में पैसा डालने के लिए निकली कैश वेन बेमेतरा शहर के एटीएम में पैसे डालकर नवागढ़ की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान अतरिया-झाल के बीच फार्म हाउस के समीप गाड़ी पंचर हो गई, जिसे वैन में बैठे लोग बनाने में जुटे थे। इस दौरान सफेद रंग की होंडा सिटी कार में आरोपी पहुंचे और डरा-धमका कर बंदूक की नोक पर वैन में रखा एक करोड़ 65 लाख रुपए कैश ले भागे। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम आला पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।