कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल को लिखा पत्र।

0
नवीनतम घोषित जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने ।

   रायपुर —  कोरबा लोकसभा से सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर छत्तीसगढ के नवीनतम घोषित जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने ।

कोरबा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने पत्र में लिखा कि, छत्तीसगढ के नवीनतम घोषित जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित होने से जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी, प्रदेश की उन्नति के लिए सकारात्मक कदम होगा।

छत्तीसगढ प्रदेश देश के ह्दय स्थल में स्थित है, खनिजों के अकूत भंडार प्रदेष के विकास की धुरी है। प्राकृतिक साधनों से भरेपूरे छत्तीसगढ राज्य को धान का कटोरा के साथ खनिजों का संग्रहालय भी कहा जाता रहा है। छत्तीसगढ राज्य कुल 1,35,192 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में स्थित है एवं कुल 28 जिलों एवं 05 संभागों में बंटा हुआ है। यहां लगभग कुल 2.7 करोड जनसंख्या निवास कर रही है, जिसका एक बडा हिस्सा लगभग 30.62 प्रतिषत जनजातियां वर्ग का है तथा कुल जनसंख्या की 23.24 प्रतिषत जनसंख्या षहरों में निवास कर रही है। वर्तमान छत्तीसगढ रीजन में लगभग 42 केन्द्रीय विद्यालय संचालित है।

सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने कहा कि, किसी भी राश्ट्र का विकास उसकी अच्छी स्कूली षिक्षा पर निर्भर करता है, केन्द्रीय विद्यालय संगठन के दृश्टि एवं उद्देष्य के तहत अपनी व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण अंग विद्यार्थी को जीवन की परीक्षा के हेतु तैयार करना है ताकि वह एक षिक्षित नागरिक होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार व्यक्ति भी बने जो राश्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा कर सके। केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) राश्ट्रीय षैक्षिक अनुसंधान एवं प्रषिक्षण परिशद (एन.सी.ई.आर.टी.) इत्यादि जैसे अन्य निकायों के सहयोग से षिक्षा के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग तथा नवाचार को सम्मिलित करना, बच्चों में राश्ट्रीय एकता और भारतीयता की भावना का विकास करना। उच्च गणवत्ता वाले षैक्षिक प्रयासों के माध्यम से उतकृश्ठता प्राप्त करने के लिये ज्ञान/मूल्यों को प्रदान करने और छात्रों की प्रतिभा, उत्साह और रचनात्मकता का पोशण करने को दृश्टिगत रखते हुए एक केन्द्रीय विद्यालय नवगठित जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जो कि मेरे संसदीय क्षेत्र में आता है, में स्थापित किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed