जेल में बंद आदिवासियों को छोड़ने लखमा ने मुख्यमंत्री को दी बधाई
रायपुर — छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर के निर्दोष आदिवासी जिन्हें जेल में बंद किया गया था उन्हें छोड़ने का फैसला लिया है इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूं।साथ ही यह भी कहा कि इस बात को हमारी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इस बारे में काम किया इस बात को लेकर जरूर देर हुई पर इस बात का मुझे खेल है। और इस देरी का कारण चुनाव था। कवासी लखमा ने कहा कि कल देर रात मुख्यमंत्री निवास में सोनी सोढ़ी ,बेला भाटिया और अन्य सामाजिक लोगों ने मुख्यमंत्री से बैठकर इस विषय पर चर्चा की थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सब को भरोसा दिलाया कि निर्दोष लोगों को छोड़ा जाएगा। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा किमुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देता हूं की सरकार ने यह फैसला लिया कि 320 लोगों को सबसे पहले छोड़ेंगे उसके पश्चात ज्यादा गंभीर धाराओं वाले लोगों को छोड़ा जाएगा। साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने बस्तर के आदिवासी लोगों को जेल मैं डाल दिया था लेकिन हमारी सरकार ने कहा था कि निर्दोष लोगों को छोड़ा जाएगा जिसके लिए विधायक गण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हैं। कि आदिवासियों के हित में बघेल ने सोचा ।
कवासी लखमा के साथ विधायक विक्रम मंडावी देवती कर्मा भी उपस्थित थे जिसमें लखमा ने पिछली सरकार को लेकर कहा कि बहुत से निर्दोष आदिवासियों को जेल भेजा था साथ ही मांग रखी है कि इस कमेटी में सामाजिक व राजनैतिक लोगों को भी शामिल किया जाए।