अनाधिकृत रूप से मकान में एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर का भण्डारण कर अधिक दाम में विक्रय करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायपुर — अनाधिकृत रूप से मकान में एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर का भण्डारण
कर अधिक दाम में विक्रय करने वाला आरोपी सम्पत यादव को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
आरोपी एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर का अनाधिकृत रूप से भण्डारण कर अधिक दाम में बिक्री करता था । मुखबीर से आरोपी सम्पत यादव द्वारा घर में अनाधिकृत रूप से एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर का भण्डारण व बिक्री करने की
सूचना पुलिस को मिली थी , उसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर मे दबिश देकर सिलेंडर सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी के कब्जे से कुल 53 नग गैस सिलेण्डर तथा 06 नग गैस रिफलिंग पाईप, 06 नग रेगुलेटर एवं 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू किया गया जप्त।
आरोपी के कब्जे से 37 नग अलग – अलग व्यक्तियों के नाम का रसोई गैस कार्ड एवं गैस सिलेण्डर परिवहन करने हेतु एक्टीवा वाहन को भी किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कीमत है लगभग 2,00,000/- (दो लाख रूपये)।
एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर का भण्डारण करने एवं बिक्री करने के संबंध में आरोपी के पास किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नही है ।
आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 193/19 धारा 3, 7 आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।