मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से ढाई वर्षीय बालक को मिलेगी इलाज के लिए मदद
रायपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से ग्रोथ हारमोंस डिफिशिएंसी की समस्या से जूझ रहे एक ढाई वर्ष के बालक को इलाज के लिए संजीवनी कोष से मदद मिलेगी। आज सवेरे यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम धुरकोट (विकासखंड डबरा) से आए श्री अजय कुमार टंडन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनके 2 वर्ष 4 माह का बेटा रिमोन टंडन ग्रोथ हॉरमोन डिफिशिएंसी की समस्या से जूझ रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि रिमोन का इलाज 15 वर्ष तक की आयु तक होगा। उसके इलाज पर हर माह लगभग बीस हजार रूपए खर्च होंगे। उन्होंने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री से मदद का आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने श्री अजय टंडन की समस्या को सहानुभूतिपूर्वक सुना और बच्चे के इलाज के लिए संजीवनी कोष से मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन को स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने आम जनता से मुलाकात के दौरान गंभीर बीमारियों से पीडि़त 14 जरूरतमंद मरीजों को संजीवनी कोष से इलाज के लिए स्वीकृृति प्रदान की।