रायपुर, बिलासपुर समेत चार जिला पंचायत हुआ अनारक्षित
13 अजजा, 3 अजा और 7 जिले OBC के आरक्षित
देखिये जिलावार आरक्षण की स्थिति
रायपुर 18 नवंबर 2019 — पचायतो के लिये आरक्षण की प्रक्रिया आज पूरी कर ली गयी है। 27 जिला पंचायतो में से 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि तीन जिलों को अनुसूचित जाति के लिये, 7 जिलों को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। बचे चार जिलों को अनारक्षित किया गया है। वहीं ओबीसी महिलाओं के लिये राजनांदगांव , महासमुंद , दुर्ग, बेमेतरा रायपुर ,मुगेली को अनारक्षित रखा गया है.
दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर कोंडागांव, बस्तर, बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा कोरिया और जशपुर को अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित।
बालोद, धमतरी, कबीरधाम को अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित।
रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली गरियाबंद को अनारक्षित के लिये आरक्षित किया गया है।राजनांदगांव, महासमुंद, रायगढ़, बलौदाबाजार, दुर्ग और बेमेतरा को ओबीसी के लिये आरक्षित किया गया हैं ।