मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव में 137 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव जिले में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण और घर पहुंच पेंशन मितान योजना का किया शुभारंभ
रायपुर, 21 नवम्बर 2019 — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिला मुख्यालय के स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित राजीव गांधी आश्रय योजना पट्टा वितरण तथा विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर 137 करोड़ 20 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 54 करोड़ 27 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 82 करोड़ 74 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री ने जिले में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टे वितरण का शुभारंभ किया। उन्होंने घर पहुंच पेंशन मितान योजना का भी शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता वन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने की। समारोह में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, विधायक सर्वश्री दलेश्वर साहू, श्री इन्द्रशाह मंडावी, श्रीमती छन्नी साहू, श्री भुनेश्वर बघेल, श्री देवव्रत सिंह, जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा वर्मा, नगर निगम राजनांदगांव के महापौर श्री मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद श्री करूणा शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।