धान खरीदी के नाम से कांग्रेसियो ने मर्यादा को तार तार कर दिया — गौरीशंकर श्रीवास

0

 

दुर्ग ( भिलाई  ) — लोकतंत्र मे विरोध धरना प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को लेकिन धान खरीदी के नाम से कांग्रेसियो ने मर्यादा को तार तार कर दिया ये कहना है भाजपा के प्रवक्ता और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री गौरी शंकर श्रीवास का।

गौरी शंकर ने कहा कि कल दुर्ग सासंद विजय बघेल के घर मे नाम पट्टिका तोडने का और थूकने का जो घृणित प्रयास कांग्रेस के कार्यकर्ताऔ ने किया है ये इनकी पार्टी के संस्कार को प्रदर्शित करता है और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम जी बताये कि चुने गये भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ हो रहे इस कृत्य का क्या वो समर्थन करते है?? अपने आकाऔ के सामने महज नंबर बढाने के लिये जिस तरीके का प्रदर्शन कल हुआ वो शर्मनाक है सनद रहे कि पूरे प्रदेश मे सर्वाधिक वोटो से लोकसभा सीट जीतने वाले लोकप्रिय दुर्ग सासंद विजय बघेल जी ने प्रदर्शन के दौरान शिष्टाचार का परिचय देते हुए प्रदर्शनकारियो को चाय पानी पिलाकर चर्चा की उसके बावजूद इस प्रकार का कृत्य किया गया मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृहजिले मे लोकसभा मे मिली सबसे बडी हार को कांग्रेसी पचाना सीखे और माफी मांगे। भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधियों के साथ बत्तमीजी बर्दाश्त नही किया जायेगा एक तरफ प्रदेश के किसान देरी से हो रही धान खरीदी से परेशान हलाकान है और दूसरी तरफ सरकार इस प्रकार की नौटंकी दिखाकर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस समर्थित बिचौलिये के हवाले पूरे प्रदेश को कर दिया गया है सीमावर्ती प्रदेश से धान की आवक लगातार जारी है अभी तक प्रदेश की सीमा को सील ना करना इस बात का सूचक है कि इन सब कामों पे सरकार की सहमति है और सुनियोजित तरीके से मिलीभगत मे सब काम हो रहा है।श्रीवास ने कहा बस्तर समेत पूरे प्रदेश के किसानो की पीडा समाचार पत्रों के माध्यम से रोज सामने आ रही है और सरकार और उनके विधायक नगाडा बजाकर जनता का मनोरंजन करने मे मस्त है भाजपा किसान मोर्चा इसकी निंदा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *