बीजापुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने की प्रत्याशियों की सूची जारी , कंही कोई खुश तो कंही कोई नाराज
बीजापुर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने खोला अपना पत्ता
पार्षद पद के लिए भाजपा ने जारी की 15 प्रत्यासियो को सूची किया जारी
9 नए चेहरों पर खेला दांव,6 पुराने चेहरों पर फिर जताया विश्वास
बीजापुर — बीजापुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने पार्षद पद के 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है , इस सूची में 6 पुराने चेहरों को फिर से मौका मिला है तो वंही 9 नये चेहरों पर दांव खेला गया है । लेकिन सूची जारी होने के बाद पुराने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा है , और अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा की भी पेशकश कर चुके है ।
जारी हुए सूची में कौन किस वार्ड से दावेदार है देखें ।
वार्ड नंबर 01 से नंदकिशोर राणा
वार्ड नंबर 02 से ओमकार तारम
वार्ड नंबर 03 से श्रीमती सुमित्रा साहनी
वार्ड नंबर 04 से सुखलाल पुजारी
वार्ड नंबर 05 से साहिल तिग्गा
वार्ड नंबर 06 से श्रीमती सुगंती चालाकी
वार्ड नंबर 07 से गोविंद झाड़ी
वार्ड नंबर 08 से रमेश मांझी
वार्ड नंबर 09 से श्रीमती राधा कटला
वार्ड नंबर 10 से सुनील साहू
वार्ड नंबर 11 से सुश्री विजय लक्ष्मी मोरला
वार्ड नंबर 12 से सुश्री माहेश्वरी दुर्गम
वार्ड नंबर 13 से मुकेश राठी
वार्ड नंबर 14 से श्रीमती कलावती पांडे
और वार्ड नंबर 15 से घासी राम नाग होंगे प्रत्याशी।
सूची में नाम आने के बाद भाजपा में मचा घमासान।
संतु दास मानिकपुरी के इस्तीफे की पेशकश के बाद अब वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड क्रमांक 10 के भाजपा प्रत्याशी सुनिल कुमार साहू ने अपने 22 समर्थकोँ के साथ दिया पार्टी से इस्तीफा। वार्ड क्रमांक 9 में कमजोर दावेदार को टिकट दिए जाने से चल रहे थे नाराज।
संतुदास मानिकपूरी
सुनील कुमार साहू