निकाय चुनाव के टिकट वितरण में कांग्रेस के छूटे पसीने , दावेदारों ने टिकट न मिलने पर दी जान दे देने की धमकी
रायपुर — निकाय चुनाव में दावेदारी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोर आजमाइश हो रही है। टिकट ऐलान होने से पहले ही कांग्रेस में असंतोष देखने को मिल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया है। टिकट दावेदारी को लेकर कई कांग्रेसी राजीव भवन पहुंचे हैं। अपने – अपने टिकट की मांग कर रहे हैं। महामाया मंदिर वार्ड से टिकट मांग रही दावेदार सोनिया यादव ने प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी के सामने धमकी दी है कि अगर उसे टिकट नहीं मिला तो वह जान दे देंगी।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बीते रात बुधवार को देर रात तक मैराथन बैठक चली। जिसमें प्रत्याशियों और दावेदारों के नामों को लेकर काफी मंथन करना पड़ रहा है । कांग्रेस में कल देर रात तक चली बैठक के बाद भी नामों का ऐलान नहीं किया जा सका है। वंही भाजपा की बात करे तो , भाजपा ने बुधवार रात को ही 70 वार्डो में से 66 निकाय प्रत्याशियों के नामो की घोषणा कर दी है ।