बासागुड़ा के आदिवासी ग्रामीण तत्कालीन सीएम रमनसिंह आई बी चीफ मुकेश गुप्ता, बस्तर आई जी लांग कुमेर,डी आई जी एस एलांगो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पंहुचे

0

सारकेगुड़ा,कोत्तागुड़ा,राजपेटा के ग्रामीण के साथ समाज सेवक हिमांशु कुमार,सोनी सोढ़ी,दोषियों पर कार्रवाई करवाने ग्रामीण एकत्र हुए ।

 

बीजापुर — निर्दोष आदिवासियों की सुरक्षाबलों के द्वारा कथित मुठभेड़ में मारे गए लोगों की जांच के बाद आयोग की रिपोर्ट आदिवासियों के पक्ष में आने के बाद ग्रामीण बासागुड़ा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एकत्र हुए ।

सारकेगुड़ा के ग्रामीण तत्कालीन सीएम रमनसिंह आई बी चीफ मुकेश गुप्ता, बस्तर आई जी लांग कुमेर,डी आई जी एस एलांगो,डिप्टी कमांडेंट मनीष बारमोला, तथा अन्य सिपाहियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे हैं।सोनी सोढ़ी और हिमांशु कुमार ने ज्ञापन सौंपने के बाद एफ आई आर दर्ज कराने के लिए कहा तो एस डी ओ पी विनोद मिंज ने कहा कि शासन स्तर पर जांच चल रही है शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी लेकिन हिमांशु कुमार ने कहा कि किस धारा के तहत एफ आई आर दर्ज नहीं किया जा सकता बताएं अन्यथा हम ग्रामीणों के साथ धरना देंगे।विदित हो कि 28-29 जून 2012 को ग्रामीण पंडुम पूजा करने के दौरान कथित मुठभेड़ में मारे गए थे जिसकी न्यायिक जांच के पश्चात मारे गए आदिवासियों के पक्ष में जांच रिपोर्ट आने के बाद अब ग्रामीणों ने एफ आई आर दर्ज कराने बासागुड़ा थाना पहुंचे जहां एफ आई आर दर्ज करने से मना किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed