नगरीय निकाय चुनाव 2019 मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था
रायपुर , दिनांक 22 दिसंबर 2019 — नगरी निकाय चुनाव 2019 का मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार रायपुर में दिनांक 24 दिसंबर 2019 को सुबह 8:00 बजे से होना प्रस्तावित है मतगणना के दिन मतदान में लगे अधिकारी कर्मचारी अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता एवं प्रेस मीडिया के वाहनों को शुभम सुरक्षित आवागमन हेतु संतोषी नगर चौक से कृष्णा नगर बोरिया होकर शासक इंजरिंग कॉलेज तक मार्ग व्यवस्था लगाई गई है साथ ही इंजरिंग कॉलेज परिसर के अंदर वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्मित की गई है!
पार्किंग क्रमांक 1:- मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग हेतु तालाब के नीचे पार्किंग क्रमांक 1 की व्यवस्था की गई है जहां अधिकारी कर्मचारी अपना वाहन पार्क कर पैदल शासकीय कालेज परिसर में प्रवेश करेंगे!
पार्किंग क्रमांक 2:- प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता एवं प्रेस मीडिया के दोपहिया चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था तालाब के सामने की गई है जो अपना वाहन पार्क कर पैदल कॉलेज परिसर में प्रवेश कर सकेंगे!
पार्किंग क्रमांक 3:- पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक ए आर ओ कार्यपालन मजिस्ट्रेट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वाहनों के पार्किंग शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के अंदर बीआईटी भवन के पीछे बनाई गई है जहां में अपना वाहन पार्क करेंगे!
डायवर्सन व्यवस्था – रायपुर से संतोषी नगर, भखारा होकर धमतरी मार्ग में आवागमन करने वाले सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा!