किसानों की समृद्धि शासन की पहली प्राथमिकत — टी एस सिंहदेव
बेमेतरा में राज्य स्तरीय कृषि मेले का समापन……..
रायपुर — पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव ने आज जिला मुख्यालय बेमेतरा में राज्य स्तरीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मेला के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों और मजदूरों ने जो आशीर्वाद दिया है। सरकार ने कार्यभार सम्भालते ही कर्ज माफी और 2500 सौ रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का पहला वादा पूरा किया। प्रदेश की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे हमनें पूरा किया। जनघोषणा पत्र के अनुरूप जनता की मांग को पूरा करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल बेमेतरा में सेट-अप के अनुरूप विशेषज्ञ डॉक्टर के 17 पद रिक्त हैं। इसी तरह 100 बिस्तर के नया लोकार्पित एम.सी.एस अस्पताल के लिए 11 विशेषज्ञ डॉक्टर का पद सेट-अप के अनुसार खाली है उसे भी भरा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि सरकार ने कार्यभार सम्भालते ही 345 नये डॉक्टरों की भर्ती किये हैं। इनमें से 17 डॉक्टरों की बेमेतरा जिले में पोस्टिगं की गई है। 300 सौ डॉक्टरों का विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में प्रमोशन होना है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि इनमें 10 प्रतिशत बेमेतरा जिले में पदस्थ किये जायेंगे। उन्होंने नवागढ़ ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम नांदघाट में सर्वसुविधा युक्त अस्पताल के लिए भी सरकार की ओर से आवश्यक पहल किये जाने की बात कही। उन्होंने कहां कि जिले के विकास के लिए जो भी प्राथमिकता है उसे आपस में मिल-बैठकर तय करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहां कि चार दिवसीय इस कृषि मेले में प्रदेश के हर जिले के किसानों ने यहॉ आकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनते ही 16 लाख किसानों की लगभग 10 हजार करोड़ रूपए की ऋण माफी की कार्यवाही की गई। डॉ. टेकाम ने कहा कि 30 नवम्बर 2018 के पहले अल्पकालिन ऋण भी माफ किया गया। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने किसानों से 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदा गया। प्रदेश में 80 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी की गई। कृषि मेले के माध्यम से कृषक कृषि के उन्नत तकनीक से परिचित होंगे और कृषि का उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बारी के संरक्षण की जरूरत है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, नील क्रांति की ओर आगे बढ़ेंगे। डॉ. टेकाम ने कहां कि कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में जो रिसर्च हो रहे है इसका लाभ किसानों को मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश का पांचवा शक्कर कारखाना बेमेतरा जिले में खुलेगाा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। डॉ. टेकाम ने कहा कि प्रदेश के सभी संम्भाग के जिलों में बारी-बारी से कृषि मेला लगाए जाने पर विशेष रूप से बल दिया।