समाज को तोड़ने वाले समाज को जोड़ने की बात कतई न करे — गौरीशंकर श्रीवास
रायपुर — सेन समाज के रोशन श्रीवास ने समाज के ही मोना सेन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोना सेन समाज के लोगो को दिग्भर्मित कर रही है ।
इस आरोप का जवाब देते हुए सर्व सेन समाज के अध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि जिन लोगो ने समाज को कई साल से बंधक बनाकर गुमराह किया वो आज समाज जोड़ने- तोड़ने की बात ना करे वही बेहतर है । पहली बार सेन समाज मे लोकतंत्रिक तरीके से चुनाव होने जा रहा है , जो असमाजिक गुंडा तत्वों की पीडा होगी ही ,लेकिन समाज इन सबसे काफी ऊपर उठ चूका है। आज समाज ने नया करवट लेते हुए चुनाव के लिये तैयार खडा है ऐसे मे पूर्व अध्यक्ष के गुर्गे किस प्रदर्शन की बात कर रहे है । दरअसल इनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक चूकी है । निस्वार्थ समाज की सेवा करने वाली हम सबकी बहन मोना सेन जिन्होने समाज के लिये अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया उस नारी को टारगेट किया जा रहा है। चंदाचकारी से जीवनयापन करने वाले इस बात को जान ले कि समाज इनके बहकावे मे नही आने वाला अगर समाज की इतनी चिंता है तो स्वामीभक्ति छोडकर चुनाव मे शरीक हो मोना सेन जी के साथ पूरा समाज खडा है। मोना सेन जी आज छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण हस्ती है जिनका सम्मान सभी वर्ग के लोग करते है ऐसे मे मोना जी के अपमान पर समाज चुप नही बैठेगा हर प्रकार की कार्यवाही और चुनौती से निपटने को समाज सक्षम है।