‘सांस’ दिलाएगी बच्चों को निमोनिया से निजात
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अभियान की शुरुआत
वर्ष 2025 तक प्रति 1000 जीवित जन्म में निमोनिया से होने वाली मौतों को 3 से कम करने का लक्ष्य देश में 5 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों में होने वाली कुल मौतों में 5 से अधिक मौतें होती है निमोनिया से अभियान के तहत प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों में निमोनिया प्रबंधन पर होगा ज़ोर
रायपुर 3 जनवरी 2020 – देश भर में 5 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों में होने वाली कुल मौतों में निमोनिया का भी एक प्रमुख कारण है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुसार प्रति 1000 जीवित जन्म में 5.3 मौतें सिर्फ निमोनिया के ही कारण होते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन प्लान टू नयूट्रीलाईज निमोनिया सक्सेसफुली (सांस) कार्यक्रम का शुरुआत की गयी है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निमोनिया प्रबंधन को सुदृढ़ करना है।
वर्ष 2025 तक निमोनिया से होने वाली मौतों को 3 से कम करने का लक्ष्य:-
राज्य बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकूर ने बताया बच्चों में निमोनिया से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने में ‘सांस’ कार्यक्रम कारगर साबित होगा । 5 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों में प्रति 1000 जीवित जन्म में निमोनिया से होने वाली मौतों को 3 से कम करने का लक्ष्य इस कार्यक्रम के तहत वर्ष 2025 तक निर्धारित किया गया है। इसके लिए निमोनिया प्रबंधन पर विशेष बल दिया जाएगा। सामुदायिक स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अधिक से अधिक लोगों को निमोनिया के विषय में जागरूक किया जाएगा। साथ ही समस्त सेवा प्रदाताओं का निमोनिया प्रबंधन पर क्षमतावर्धन भी किया जाएगा ।
कार्यक्रम के ये होंगे मुख्य उद्देश्य:
निमोनिया प्रबंधन में सहायक जैसे स्तनपान, पीसीबी का टीकाकरण एवं उम्र के मुताबिक अनुपूरक आहार की शुरुआत के विषय में आम लोगों में जागरूकता फैलाना ।
निमोनिया के मामलों में बच्चों को रेफरल करने से पहले मितानिन द्वारा एंटीबायोटिक के प्रयोग पर बल देना ।
स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान कर निमोनिया की पूर्व पहचान पर बल देना ।
ये होंगे लक्षित लाभार्थी:-
अभियान को सफल बनाने के लिए लक्षित लाभार्थियों को पूर्व में ही चिन्हित किया गया है। जिसमें 5 साल से कम आयु के बच्चे के माता-पिता एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्राथमिक लाभार्थी के रूप में होंगे । इन्हें समुदायिक जागरूकता से जोड़ा जाएगा। वहीं जन-प्रतिनिधि, धार्मिक लीडर, स्थानीय प्रशासन, ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण कमिटी के सदस्य, स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस के पदाधिकारी द्वितीय लाभार्थी के रूप में होंगे। अभियान के तहत दोनों लक्षित लाभार्थियों के जरिए अभियान के उद्देश्यों की प्राप्ति करने पर ज़ोर होगा ।
लक्षण से जाने रोग:
निमोनिया अचानक से एक-दो दिन में भी शुरु हो सकता है या फिर धीरे-धीरे कई दिनों में सामने आता है। कई बार यह पता लगाना मुश्किल होता है कि यह केवल अत्याधिक सर्दी-जुकाम ही है या कुछ और। खाँसी निमोनिया के शुरुआती लक्षणों में से एक है।
इन लक्ष्णों से निमोनिया की पहचान की जा सकती है-
बुखार के साथ पसीना एवं कपकपी होना ।
अत्यधिक खाँसी में गाढ़ा, पीला, भूरा या खून के अंश वाला बलगम आना
तेज-तेज और कम गहरी सांस लेने के साथ सांस का फूलना (सांस लेने में मोटी, सीटी जैसी आवाज आना)
होंठ एवं उँगलियों के नाख़ून नीले दिखाई देना ।
बच्चों में परेशानी एवं उत्तेजना का बढ़ जाना ।