कांग्रेस घबराई हुयी नहीं है : बृजमोहन बौखलाये हुये है — शैलेश नितिन
बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सहित भाजपा की प्रदेश व्यापी हार से बौखलाये
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पर बृजमोहन अग्रवाल के आरोप झूठे और निराधार
रायपुर/08 जनवरी 2020 — प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पर रायपुर नगर निगम चुनाव प्रभावित करने के बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों पर कड़ा प्रतिवाद करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस घबराई हुयी नहीं है, बृजमोहन बौखलाये हुये है। इसी बौखलाहट में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पर बृजमोहन अग्रवाल ने झूठे और निराधार आरोप लगायें हैं। बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सहित भाजपा की प्रदेश व्यापी हार से बौखलाये है। रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के 34 पार्षद जीत कर आये थे और निर्दलियों ने अपना खुला समर्थन कांग्रेस को दिया और कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे जीते। दरअसल बृजमोहन अग्रवाल भाजपा की करारी हार को पचा नहीं पा रहे है। कथित रूप से बृजमोहन अग्रवाल हमेशा भाजपा में चुनाव जिताऊ नेता के रूप में जाने जाते रहे। इसीलिये भाजपा ने रायपुर नगर निगम की जिम्मेदारी बृजमोहन अग्रवाल को सौपी थी। बृजमोहन अग्रवाल ने सारी कोशिशें भी कर डाली। निर्वाचन आयोग में झूठी शिकायतें की। निर्वाचन आयोग को दबाव में लाने के लिये बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा सरकार के दो-दो पूर्व मंत्रियों ने धरना तो दिया लेकिन हासिल आया शून्य। बृजमोहन अग्रवाल की कथित चुनाव जिताऊ नेता की छवि को इससे जो झटका लगा है, उसे वे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है।