खेलो इंडिया के लिए बस्तर से 4 खिलाड़ियों का हुआ चयन
खेलो इंडिया में कांकेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 4 छात्र खो खो खेलेंगे
कांकेर — जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर माओवाद प्रभावित अंतागढ़ विकासखंड के एकलव्य आवासीय विद्यालय के चार छात्रो का चयन खेलो इंडिया में हुआ है ।
ये छात्र तरुण कुमार ,हिमालय,देवव्रत ,मनोज कुमार असम के गुवाहाटी में 15 जनवरी से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स खो –खो अन्डर-17 में भाग लेंगे|
इस प्रतियोगिता में भारत की श्रेष्ठ 8 टीम को प्रवेश दिया गया है इसमें छग भी एक है,ये छात्र खेलो इंडिया में छग का प्रतिनिधित्व करेंगे।छात्रों ने बताया कि वे इससे पहले कई बार राष्ट्रिय स्तर पर खेल कर स्कूल ,जिले और राज्य का नाम रोशन कर चुके है हाल ही में भोपाल में आयोजित हुई स्पोर्ट मिट में कई गोल्ड मेडल जीत चुके है।
ट्रेनर सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि वे पिचले 10 वर्षो से बच्चो को खो खो का ट्रेनिंग दे रहे है और करीब 200-250 बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले चुके है ,ये सभी आदिवासी बच्चे है जो खेल के प्रति काफी रुझान रखते है और सुबह शाम 2-2 घंटे अभ्यास करते है। प्रतिवर्ष 8-10 बच्चे राष्टीय प्रतियोगिता में भाग लेते है ,हाल ही में स्पोर्ट मिट भोपाल में अन्डर 14-17 में गोल्ड मेडल जीत कर आये थे |