धोखाधड़ी मामले पर पिता-पुत्र के खिलाफ FIR हुई दर्ज, रायपुर के बड़े कांग्रेसी नेताओं से है इनके संपर्क
रायपुर ,11 जनवरी 2020 — राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना पुलिस ने पिता-पुत्र पर 13.5 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, ताज्जुब की बात यह है कि इन आरोपियों का संपर्क शहर के कई बड़े नेताओं व कांग्रेसी दिग्गजों से है।साथ ही इनके सोशल मीडिया एकाउंट में कई नामी विधायको के साथ सेल्फी भी पोस्ट की हुई है।
आपको बता दें कि प्रार्थी महेंद्र प्रसाद साहू ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एवी गिफ्ट,नयापारा के संचालक गुरुमुख चंदनानी व उसके बेटे पंकज चंदनानी को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए 13.5 लाख उधार दिए थे जिसे 6 महीने के भीतर आरोपियों ने रकम वापस करने का वादा किया था। गारंटी के तौर पर उन्होंने 5 चेक भी महेंद्र को दिए थे। 6 महीने बाद आरोपियों द्वारा भुगतान नहीं किए जाने पर प्रार्थी द्वारा बैंक में चेक लगाया गया तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। उसे पता चला कि चंदनानी पिता-पुत्र द्वारा दिए गए चेक बाउंस हो चुके हैं।जब प्रार्थी ने अपना पैसा मांगा तब आरोपी ने रौब झाड़ते हुए कहा कि हम तुम्हारा पैसा नही लौटाएंगे तुम्हे जो करना है करलो,हमारे संपर्क कई बड़े नेताओं व अधिकारियों से है।
गोलबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी गुरमुख चंदानी व पंकज चंदानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है,आरोपियों द्वारा पैसा वापस न करने के उद्देश्य से यह जानते हुए भी की खाते में रकम नहीं है ,उन खातों के चेक प्रार्थी को देकर उससे रकम हड़प कर 13.5 लाख की धोखाधड़ी की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कि जाएगी।