छत्तीसगढ राज्य बनने के बाद 19 वर्षो में पहली बार प्रचलित विद्युत दरों में की गई कमी, सभी वर्गों को मिलेगा लाभ — धनंजय सिंह ठाकुर
बिजली की दरों में कटौती का कांग्रेस ने किया स्वागत……
मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल का किया आभार…..
रायपुर — भूपेश बघेल सरकार द्वारा विद्युत दरों में कटौती के निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश है जहां पर प्रचलित विद्यतु दरों में 10 प्रतिशत की कमी की गई है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान निरंतर विद्युत दरों में बढ़ोतरी किया जाता रहा है। जिसका कांग्रेस विरोध करती रही है। पूर्ववर्ती रमन सरकार के कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार के कारण ही विद्युत दरों में बढोत्तरी होती थी जबकि बिजली उत्पादन में लगने वाले संसाधन कोयला, बिजली, पानी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है एवं मजदूरी छत्तीसगढ़ में सस्ती है, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ को नही मिलता था। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था और सरकार बनने के बाद उस वादे को भी पूरा भी किया है। बिजली बिल हाफ का लाभ छत्तीसगढ़ के लगभग 40 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा। बिजली बिल हाफ के फैसले के बाद अब विद्युत दरों में 10 प्रतिशत कटौती के फैसले से पूरे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन काल के दौरान विद्युत खपत के लिये चार स्लैब में दर तय की गई थी। जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, मध्यमवर्ग एवं उच्च दाब उद्योग और स्टील उद्योग से जुड़े हुए लोगों को भारी भरकम बिजली बिल का सामना करना पड़ता था। किसानों को कृषि पंम्प चलाने लगने वाले पावर फैक्टर को समाप्त किया गया है। सिंचाई के लिये उपयोग किये गए विद्युत प्रचलित दर में 30 पैसा प्रति यूनिट की कमी की गई है। अनाथालय, वृद्धाश्रम, अस्पताल, दिव्यांग गृह, मंदबुद्धि एवं नशामुक्ति केंद्र व पाठशाला को रियायत दर पर बिजली मिलेगी। उद्योगजगत को भी बिजली दर एवं पावर फेक्टर चार्ज पर राहत दी गयी है।