देवांगन समाज का विविध आयोजन, 26,30 जनवरी और 2 फरवरी को होंगे कार्यक्रम

0

रायपुर —  टिकरापारा मंडल देवांगन समाज की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी रविवार को सुबह 8 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया हैं और बसंत पंचमी के अवसर पर 30 जनवरी गुरुवार को मां परमेश्वरी पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है। यह दोनों कार्यक्रमो का आयोजन माँ परमेश्वरी भवन गभरापारा मठपारा रायपुर में किया जाएगा।
देवांगन समाज टिकरापारा मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र देवांगन, उपाध्यक्ष चंपा लाल देवांगन, सचिव मनोहर देवांगन, कोषाध्यक्ष राजू देवांगन, सह सचिव रामशरण देवांगन, कार्यकारिणी चंद्रभान देवांगन और ओमप्रकाश देवांगन ने सभी स्वजातीय बंधुओं को उक्त दोनों कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होने का निवेदन किया है।
जिसमे मण्डल स्तर पर सामाजिक जनगणना अभियान भी चलाया जा रहा हैं इसमे 0 वर्ष के बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी का नाम ,उम्र,कार्य , नॉकरी सुदा ,बेरोजगार, गृहणी, कामकाजी ,आश्रित सभी का एक साथ सर्वे किया जा रहा हैं जो रायपुर शहर में पहली बार इस तरह का सामाजिक जनगणना किया जा रहा हैं यह अपने आप मे अच्छा पहल और एक सराहनीय कार्य टिकरापारा मण्डल देवांगन समाज के पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा हैं
और साथ मे रायपुर राज एवं 8 मंडलो के द्वारा आयोजित माँ परमेस्वरी पूजा महोत्सव, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, और निशुल्क विशाल सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 2 फरवरी को किया जाएगा। इसमें मंडल में रहने वाले देवांगन बंधुओ को उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये आवाहन किया जा रहा हैं तथा घर घर पम्पलेट बांटकर प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं
यह जानकारी टिकरापारा मण्डल के सचिव मनोहर देवांगन जी के द्वारा हमे प्राप्त हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed