महापौर ने निगम के मकर संक्रांति पतंग महोत्सव का पतंग उड़ाकर किया शुभारंभ 

0

 

उत्तर विधायक को तिल्ली के लड्डुओं से तौला गया 

देश के सुविख्यात पतंग कलाकार गोपाल पटेल ने कला का प्रदर्षन किया व सम्मानित हुए 

महिलाओं ने हल्दी-कुमकुम से मकर संक्रांति का स्वागत किया एवं बच्चों में गजब का उत्साह रहा

 

रायपुर – आज ऋतु परिवर्तन के प्रतीक महान सांस्कृतिक पर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा स्थानीय गास मेमोरियल मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन नगरवासियों के लिये रखा गया। राजधानी के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने पतंग उठाकर सभी राजधानीवासियों को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक राजधानीवासी के जीवन में सुख समृद्धि, स्वास्थ्य व शांति प्रदान करने की कामना सर्वषक्तिमान ईष्वर से की। आयोजन के प्रारंभ में राज्यगीत प्रस्तुत किया गया।
नगर निगम के संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा को तुलादान पर तिल्ली के लड्डुओं से तौला गया। पूर्व महापौर डाॅ. किरणमयी नायक ने भी पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति के सांस्कृतिक पर्व का स्वागत किया। गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के निवासी देष के सुविख्यात पतंग कलाकार श्री गोपाल पटेल एवं उनके साथी कलाकारों ने गास मेमोरियल मैदान में पतंगबाजी की कला का सुन्दर प्रदर्षन आमजनों के समक्ष करके उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। महापौर श्री ढेबर व उत्तर विधायक श्री जुनेजा ने नगर निगम रायपुर की ओर से पतंग कलाकार श्री पटेल का मंच पर बुलाकर पार्षदों सहित सम्मान किया। महिलाओं ने हल्दी कुमकुम लगाकर मकर संक्रांति पर्व का स्वागत किया व सभी के जीवन में मिठास की कामना की। इस अवसर पर मंच में सभी अतिथियों का सम्मान पतंग देकर मकर संक्रांति पर्व पर किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे नगर निगम के आयोजन में गास मेमोरियल मैदान पहुंचे एवं उन्होने निगम के पतंग महोत्सव का पूरे समय भरपूर आनंद उठाकर पतंगबाजी में जमकर हिस्सा लिया। नगर निगम के आयोजन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र तिवारी, पार्षद श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर, श्रीमती शीतल बोगा, श्रीमती संध्या नानू ठाकुर, सर्वश्री नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, अजीत कुकरेजा, सुन्दर जोगी, आकाष तिवारी , कामरान अंसारी, हरदीप सिंग होरा, पुरूषोत्तम बेहरा, जितेन्द्र अग्रवाल, अमर बंसल, पूर्व पार्षद श्रीमती उषा रज्जन श्रीवास्तव, सर्वश्री रियाज अहमद, मिलिंद गौतम, गोवर्धन शर्मा, मनोज कंदोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरीष दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमित श्रीवास्तव, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री आकाष शर्मा, जोन कमिष्नर श्री विनोद पांडे, श्री चंदन शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री राजेष शर्मा सहित निगम अधिकारी, कर्मचारीगण, गणमान्यजन, महिलाएं, नवयुवक, बच्चे बडी संख्या में पतंग महोत्सव में पहुंचे एवं मकर संक्रांति का स्वागत कर महोत्सव का भरपूर आनंद उठाकर बसंत ऋतु के आगमन पर सकारात्मक संदेष दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed