गोगांव में बंधवा तालाब एवं तीन तरिया तालाब का पानी मवेशियों से गंदा होने से बचाने रिटेनिंग वाॅल बनवाने महापौर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

0

विजय नगर में खुले पावर पंप पर सुरक्षा हेतु टंकी लगवाये एवं दर्री तालाब में पचरी निर्माण करके घाट बनवाये-महापौर 

रायपुर  — आज नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 1 के यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 4 के क्षेत्र एवं निगम जोन 8 के संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 के क्षेत्र का सघन भ्रमण कर वार्ड निवासी लोगो के साथ प्रत्यक्ष चर्चा की । जनसमस्याओं को स्वतः देखकर समस्याओं के त्वरित निदान हेतु संबंधित जोन अधिकारियों को निर्देषित किया।
महापौर श्री ढेबर ने निगम जोन 1 के यतियतन लाल वार्ड पहुंचकर वार्ड पार्षद श्री नागभूषण राव एवं श्रीमती टेसु नंद किषोर साहू, जोन 1 कमिष्नर श्री दिनेष कोसरिया, कार्यपालन अभियंता श्री सुभाष चंद्राकर, उपअभियंता श्री शरद देषमुख एवं आमजनों की उपस्थिति में वार्ड का सघन भ्रमण किया एवं जनसमस्याओं को प्रत्यक्ष देखा। इस दौरान महापौर श्री ढेबर ने विजय नगर बस्ती में भ्रमण के दौरान खुले आसमान के नीचे पावर पंप देखकर जोन स्तर पर तत्काल कार्यवाही कर पावर पंप की सुरक्षा एवं व्यवस्थित पेयजल उपलब्धता हेतु उस पर टंकी लगवाने के निर्देष जोन कमिष्नर को दिये। महापौर ने वार्ड के दर्री तालाब के निरीक्षण के दौरान तालाब में अभियान चलाकर साफ सफाई करवाने, तालाब में घाट व पचरी निर्माण करवाकर जनहित की दृष्टि से सौंदर्यीकरण करवाने प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति प्राप्त कर कार्य करने के निर्देष जोन कमिष्नर को दिये।
महापौर श्री ढेबर ने नगर निगम जोन 8 के संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 के गोगांव क्षेत्र में सघन भ्रमण कर जनसमस्याओं की जानकारी ली । महापौर ने वार्ड निवासियों से चर्चा की । वार्ड पार्षद श्री नारद कौषल, पूर्व पार्षद श्रीमती रेखा मोहित घृतलहरे की उपस्थिति में गोगांव के बंधवा तालाब एवं तीन तरिया तालाब के भ्रमण के दौरान महापौर श्री ढेबर ने संबंधित जोन 8 अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति लेकर तालाबों के भीतर मवेषियों का प्रवेष रोकने रिटेनिंग वाॅल शीघ्र बनवाने एवं तालाब का पानी गंदा होने से बचाने कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होने तालाबों में साफ सफाई करवाकर घाट, पचरी बनवाकर जनहित में सौंदर्यीकरण करवाना सुनिष्चित करने योजना बनाकर व स्वीकृति लेकर कार्य करने जोन अधिकारियों को निर्देषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed