11वीं पढ़ने वाली छात्रा का प्रसव, फूटा MLA देवती कर्मा का गुस्सा, कहा- कार्रवाई के बजाए पल्ला झाड़ रहा प्रशासन

0

दंतेवाड़ा —  पातररास स्थित कन्या शिक्षा परिसर में 11वीं की गर्भवती छात्रा के प्रसव और नवजात की मौत का मामला गरमाते जा रहा है। मामले को लेकर विधायक देवती कर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह मामला कन्या शिक्षा परिसर की लचर व्यवस्था को दर्शाता है। आश्रम अधिक्षिका की इस गंभीर गलती के कारण अब कोई भी मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए आश्रम शाला में भेजने से पहले सोचेंगे। बात दें मामले को लेकर प्रशासन ने आश्रम अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया है।

देवती कर्मा ने आगे कहा है कि प्रशासन सिर्फ आश्रम अधिक्षिका को निलंबित कर अपना पल्ला झाड़ रहा है। जबकि आश्रम की छात्रा के साथ हुई घटना गंभीर है। आश्रम अधिक्षिका की इस गंभीर गलती के कारण अब कोई भी मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए आश्रम शाला में नहीं भेजेंगे।

इस मामले ने सभी मां-बाप को सोचने के लिए मजबूर कर दिया जो बेफिक्र होकर अपने बच्चों को आश्रम अधिक्षिका के भरोसे पढ़ने के लिए आश्रम में दाखिला करवाते थे। विधायक ने आगे कहा कि हर महीने चिरायु की टीम आश्रम में हेल्थ कैंम्प लगाती थी, फिर छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी कैसे किसी को नहीं लगी। चिरायु की टीम ने 28.11.2019 को सभी छात्रों का रूटीन चेकअप किया था और 17 जनवरी को यह मामला सामने आया। प्रशासन के तरफ से बनाई गई जांच कमेटी भी खानापूर्ति ही कर रही है। मामला प्रकाश में आए हुए 4 दिन हो चुके हैं, मगर अब तक सिर्फ आश्रम अधिक्षिका को निलंबित कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

विधायक कर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर कलेक्टर से चर्चा करेंगी और जो भी इस दोषी पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed