जीवन में सफलता प्राप्त करना हो तो असफलताओं से जरूर सीख लें — राज्यपाल अनुसुइया उइके

0

रायपुर — छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके जी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत गुजरात छत्तीसगढ़ अंतर राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के समापन समारोह में कही।
गौरतलब है कि 7 जनवरी 2020 से धनेली स्थित रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर में चल रहे गुजरात छत्तीसगढ़ अंतर राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में गुजरात एवं छत्तीसगढ़ से कुल 100 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे थे। इन 15 दिनों में गुजरात एवं छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने एक दूसरे राज्य के भाषा संस्कृति खान-पान रहन-सहन इत्यादि चीजों का आदान प्रदान किया। समापन समारोह में गुजरात के प्रतिभागियों ने शानदार गरबा की प्रस्तुति दी वहीं छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने स्थानीय छत्तीसगढ़ी कला का परिचय दिया।
इस कार्यक्रम में महामहिम अनुसुइया उसके जी
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अपने जीवन के अनुभव को बताते हुए कहा कि युवाओं को असफलता से नहीं डरना चाहिए जबकि उससे सीख लेकर उचित अवसरों का लाभ उठाते हुए हमेशा सही रास्ते पर प्रगति के पथ पर बढ़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने युवाओं से राष्ट्र की एकता एवं प्रगति के लिए व राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने के लिए आह्वान किया।
नेहरू युवा केंद्र संगठन छत्तीसगढ़ के राज्य निदेशक श्री त्रिलोकी नाथ मिश्रा ने 15 दिनों में हुए विभिन्न गतिविधियों की जानकारी अतिथियों के समक्ष रखी इस दौरान युवा विकास के क्षेत्र में सक्रिय रुप से कार्य कर रहे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार धारक नितेश साहू एवं एनएसएस राष्ट्रपति अवार्ड प्रियंका बिस्सा का सम्मान भी किया गया।
साथ ही स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 में छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर रहे शौर्य युवा संगठन कोडिया दुर्ग का सम्मान किया गया वही देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे दुर्ग के मेहुल शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे बिलासपुर की प्रगति शर्मा व तृतीय स्थान पर रहे कांकेर के प्रज्ञा उनके का सम्मान भी किया गया।
इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में प्रख्यात पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई, नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रजनी रजक, रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति अंकुर कुलकर्णी, नेहरू युवा केंद्र संगठन छत्तीसगढ़ के उप निदेशक श्री श्रीकांत पांडे, नेहरू युवा केंद्र रायपुर के जिला युवा समन्वयक एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अर्पित तिवारी, दुर्ग के जिला युवा समन्वयक नितिन शर्मा, बिलासपुर के जिला युवा समन्वयक श्री राहुल सैनी, समाज सेविका श्रीमती अनीता खंडेलवाल, आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश बघेल, शौर्य युवा संगठन के मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीक्षा पटेल, दीक्षा तिवारी, शारदा पैकरा, नरेंद्र यदु, अनुपमा वैष्णव, आरती तिवारी, विनय झा, रविशंकर, रामेश्वर, जगत, लक्ष्मी, हीरा साहू, शारदा पैकरा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed