पूर्व आबकारी आयुक्त भगोड़ा घोषित , ईओडब्ल्यू को पता बताने वाले को 10 हजार का इनाम

0

 

रायपुर — करोड़ों रुपए की घोटाले के आरोप में फंसे आबकारी विभाग के रिटायर्ड आयुक्त समुद्र सिंह की तलाश तेज हो गई है। ईओडब्ल्यू ने फरार घोषित करते हुए समुद्र सिंह का पता बताने वाले को दस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है।

बता दें कि आबकारी विभाग में हजारों करोड़ रूपए के घोटाले के आरोप के बाद ईओडब्यू ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं 409, 420,120 बी के तहत अपराध दर्ज किया था। तब से ही वह फरार चल रहा है। ईओडब्ल्यू ने समुद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए, बावजूद इसके पता नहीं चलने की स्थिति में फरार घोषित किया गया।

आबकारी विभाग से रिटायर होने बाद भी सरकार ने 9 सालों तक विभाग का ओएसडी बनाकर रखा। आला अधिकारियों की माने तो विभाग की तमाम नीतियां और निर्णय समुद्र सिंह ही तय करता रहा। समुद्र सिंह पर आरोप है कि आबकारी विभाग में रहते हुए उसने कथित तौर पर हजारों करोड़ रूपए का घोटाला किया गया। शराब की कीमतों में मनमाने तरीके से दाम बढ़ाने का खेल खेला। आरोप यह भी है कि समुद्र सिंह ने शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों के नाम से ठेके दिए, इससे कई सौ करोड़ रूपए की टैक्स चोरी की गई।

समुद्र सिंह के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू ने रायपुर, बिलासपुर और अनूपपुर के कई ठिकानों पर छापे मारे थे. जांच में 20 से ज्यादा बंगले-मकानों के दस्तावेज बरामद किए। अनूपपुर में 70 एकड़ का फार्म हाउस, पेट्रोल पंप और बड़ा कैश मिला था। पिछली सरकार के दौरान भी कई बार समुद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन न तो कभी जांच हुई और न ही उनके प्रभाव में किसी तरह की कोई कमी आई। सरकार बदलते ही समुद्र सिंह ने ओएसडी के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed