नशा एवं मानसिक बीमारियों के दुष्प्रभाव पर छात्रों को किया जागरूक
रायपुर 28 जनवरी 2020 — राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के छात्र छात्राओं को तम्बाकू नशा मुक्त और आत्महत्या रोकथाम के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।साथ ही महाविद्यालय के कर्मचारियों, को भी सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 की धाराओं के विषय में जानकारी दी गयी ।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र जीवन में आने वाली चुनौतियों को हल करना और तम्बाकू नशा मुक्त जीवन जीने और आने वाली पीढी को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखना एवं नशा मुक्त समाज बनाना था ।
कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ज़िला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम रायपुर डॉ मीरा बघेल और जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार के मार्गदर्शन में किया गया ।
सहायक प्रोफेसर डॉ. शिल्पी जैन दंत चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर ने प्रतिभागियों को तंबाकू और नशे से होने वाली बीमारियां के अलावा तंबाकू और नशे की आदत छुड़ाने में उपयोग की जाने वाली दवाइयों की जानकारी भी दी । साथ ही उन्होंने कहा छात्र जीवन चुनौतीपूर्ण होता है ऐसे समय में छोटी सी गलती भी नशे का आदी बना सकती है । जीवन को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से जीवन कौशल का प्रयोग करना होगा अभी गलत आदतों से बच सकते हैं ।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की जिला सलाहकार डॉ. सृष्टि यदु ने प्रतिभागियों को तंबाकू नशा मुक्ति व कोटपा अधिनियम, 2003 के विषय में जानकारी दी और महाविद्यालय के कर्मचारियों को तम्बाकू नशा मुक्त के विषय में और कोटपा एक्ट 2003 की धाराओं के विषय में जागरूक किया गया।
डॉ.डीएस परिहार ने मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुऐ कहा सकारात्मक व्यवहार के साथ साथ नशा मुक्त जीवन को बढ़ावा देने के अलावा जीवन की समस्याओं को सकारात्मक रूप से हल करने की सलाह दी।उन्होनें कहा किशोरावस्था में गलत संगति में अच्छे और बुरे का ख्याल नहीं हो पाता है।उन्होंने प्रतिभागियों को एक अच्छा मितान या संगवारी बनाने की सलाह दी ।
कार्यशाला के उपरांत शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में धूम्रपान रहित परिसर का बोर्ड भी प्रदान किया गया। साथ ही प्रतिभागियों को तंबाकू नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।येलो लाइन कैंपेन के द्वारा शिक्षण संस्थान एवं शासकीय कार्यालयों में येलो लाइन क्षेत्र बनाया जा रहा है, जहां पर धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पाद के उपयोग पर निषेध होगा ।कार्यशाला को सफल बनाने में राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम रायपुर और शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।