पंच प्रत्याशी ने हार के बाद चुनाव में बांटा गया सामान मतदाताओं से मांगा वापस

0

 

रायपुर , 29 जनवरी 2020 — रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड में पंचायत चुनाव होने के बाद दिलचस्प नजारा देखने को मिला है । एक तरफ जीत की खुशी में जश्न का माहौल है, तो दूसरी ओर हार के बाद गहमागहमी का माहौल है । दरअसल आरंग विकासखण्ड क्षेत्र के भांनसोज गांव में पंच प्रत्याशी मनोहर देवांगन अपने वार्ड के मतदाताओं को प्रलोभन देने कई प्रकार के घरेलू सामान बांटे थे । जब वह इस चुनाव मे हार गये , तो अब वे उन सभी लोगों से अपना दिया हुआ सामान वापिसत्क्षसामान मांगने लगे , जिसके बाद सभी वार्डवासी एकत्रित हुए और बाजार में एक जगह ले जाकर उसका सामान फेंक दिया है । जब पुलिस को इस बात की जानकारी प्राप्त हुई । विवेचना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

प्रदेश भर के 57 विकासखंडों में मंगलवार को मतदान हुआ है. जिसमें से आरंग का भानसोज गांव भी शामिल है ।यहां पंच पद के लिए एक ही परिवार से दो भाई खड़े हुए थे । दोनों की आपस में बनती नहीं थी । यही वजह है कि दूसरा भाई मनोहर देवांगन चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को सामान वितरण किया था. जिसमें भारी मात्रा में साड़ी, मिक्सर ग्राइंडर, कुकर, कपड़े, फल समेत कई सामान थे. लेकिन जब चुनाव के नतीजे सामने आए, तो उसे 114 वोट में से कुल 8 वोट मिले, यानी घर के भी वोट नहीं मिले, इस तरह उसकी बुरी हार हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed