किसानों के नाम, मोदी सरकार का ये पैगाम…

0

 

नई दिल्ली — वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा है कि किसानों को 15 लाख करोड़ तक कर्ज देने का लक्ष्य है। वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने दूसरी बार बजट पेश किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें बजट पेश करने की मंजूरी देते हुए कहा कि दशक का पहला बजट पेश करने के लिए उनका अभिनंदन है। निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण की शुरुआत में लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिली जीत का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि न केवल यह प्रचंड जनादेश था बल्कि स्थायित्व देने वाला है। जीएसटी की बात करते हुए वित्त मंत्री ने अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता से जीएसटी लागू हुआ और इससे डरावना इंस्पेक्टर राज खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में सुधार आया है जिससे बैंकों की हालत सुधरी है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और 2014 से 2019 के बीच सरकारी कामकाज में बदलाव आया है। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार महंगाई को काबू करने में कामयाब हुई है। बीते साल 16 लाख से ज्यादा नए करदाता जुड़े हैं। जीडीपी में हमारा कर्ज अनुपात घटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed