पंचायत चुनाव: तीसरे चरण का मतदान शुरू, 53 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे पंचायत प्रतिनिधि
प्रदेश के 27 जिलों के 53 विकासखंडों के 4289 ग्राम पंचायतों में चुनाव जारी है।
रायपुर, 3 फरवरी 2020 — त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। प्रदेश के 27 जिलों के 53 विकासखंडों के 4289 ग्राम पंचायतों में चुनाव जारी है। जानकारी मिली है कि बस्तर आदि के सुदूर अंचलों में सुबह 6:45 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के 39251 पदों के लिए मतदान किया जा रहा है। इन पदों के लिए कुल 108112 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीसरे चरण में 10805 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है। इसमें संवेदनशील मतदान केंद्र 3132 और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1069 है। जानकारी के अनुसार लगभग 5368857 मतदाता आज मतदान कर रहे हैं।