सामूहिक विवाह की परम्परा से परिवार की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार — कवासी लखमा

0

ग्राम माकड़ी के सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में 375 जोड़ों का विवाह संपन्न हुुुुआ…..

 

 

रायपुर —   माकड़ी विकासखंड मुख्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज आयोजित सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने परिणय सूत्र में बंधे सभी वर-वधु को आर्शीवाद दिया और उनके खुशहॉल दाम्पत्य जीवन की कामना की। श्री लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सामूहिक विवाह को अपनाने से मितव्ययता आएगी। वर एवं वधु के परिवारजनों को अनावश्यक खर्च नहीं करना पड़ेगा जिससे परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी। अतः सामूहिक कन्या विवाह योजना के माध्यम से शासन द्वारा आमजनों को सहुलियत देने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड माकड़ी में दो दिवसीय मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह का आयोजन कई मायनो मे ऐतिहासिक रहा। एक तो इस कार्यक्रम मे सर्व समाज की रीति-रिवाज के अनुरूप वैवाहिक रस्म निभाये गये, वहीं सभी नवविवाहित युगलो को गृहस्थी के साजोसामान के अलावा नीबू, नारियल, पपीता जैसे पौधे भी उपहार में देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। गोण्डवाना, हल्बा, साहू, भतरा, बंजारा, कुर्मी, मरार, पनका, नाई, कोष्टा, कलार, यादव, निषाद आदि समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed