शराब दुकान के कर्मचारी करते थे शराब में मिलावट , लोकल शराब को बनाते थे ब्रांडेड

0

महासमुंद , 4 फरवरी 2020 — शराब दुकान से ब्रांडेड शराब की बोतल खोलकर उसमे मिलावट कर नकली शराब बनाते 10 लोगो को महासमुंद पुलिस ने पकड़ा है , आरोपियों से गोवा शराब, ब्रांडेड शराब के खाली बोतल, बोतल मे लगाने वाले ढक्कन पुलिस ने बरामद किया है… सरकारी दुकान मे नकली शराब बेचकर रोज लाखो रुपये कि कमाई कि जा रही है…अब गिरफ्त मे आये आरोपियों के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस कार्यवाही कर रही है..

महासमुंद के एकता चौक शराब दुकान से बीती रात शराब में मिलावट करते हुए पुलिस ने शराब दुकान के 2 प्लेसमेंट कर्मचारी और 8 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से मिलावट के लिए लाए गए ब्रांडेड शराब की खाली बोतल , नकली ढकक्न, कई पेटी गोवा शराब बरामद किया गया है. आरोपी ब्रांडेड शराब की बोतल खोलकर उसमे से शराब निकाल लेते है और ब्रांडेढ़ शराब की खाली बोतल मे पानी और सस्ते शराब को मिलाकर आर. एस. , ब्लेंडर स्प्राइट शराब की नई ढक्कन लगाकर ब्रांडेड शराब बनाकर बेचते थे ये काम एकता चौक के सरकारी शराब दुकान मे लंबे समय से चल रहा था ! कल रात लोगो ने रात मे शराब दुकान मे के अंदर कुछ गड़बड़ी का एहसास होने पर पुलिस को सूचना दिया पुलिस आबकारी विभाग के साथ मिलकर महासमुंद के एकता चौक के शराब दुकान मे रात्रि 10.30 छापा पारा अंदर का नजारा देख पुलिस भी सकते मे आ गयी 10 लोग अंदर मे ब्रांडेड शराब की बोतल खोकर मिलावट कर नकली शराब तैयार कर रहे थे ! इसके साथ ही स्टाक चेक किया गया तो शराब दुकान से बिक्री की करीब साढ़े 4 लाख रुपए की रकम भी गायब था ! इसमे दुकान के दो प्लेसमेंट के कर्मचारी और 8 व्यक्ति बाहर के थे .जिसके पास से आबकारी विभाग और पुलिस ने दुकान से ब्रांडेड शराब की खाली बोतल, सील पेंकिंग के लिए रखे खाली ढक्कन और अन्य सामान जो मिलावट करने के लिए उपयोग में लाये जाते थे वह बरामद किया है.मामले में पुलिस दीपक साहू, चंद्रप्रकाश चौहान, नितिनराज पुरोहित, धनेश्वर मन्नाडे, सितल मन्नाडे, लेखराम साहू, मोहन पटेल, मोहित कुमार और अन्य लोगों पर 409, 471, 420 और 120 बी के तहत कार्रवाई कर रही है.

पुलिस के अनुसार सूचना पर छ्पामार कार्यवाही किया गया है एकता चौक के शराब दुकान मे 10 लोगो को शराब मे मिलावट कर शराब बनाते पकड़ा गया है ये सभी आरोपी ब्रांडेड शराब की बोतल खोकर मिलावट कर नकली शराब तैयार कर रहे थे!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed