सुरक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने उठाया सवाल , छात्रावासों में छात्र ही नहीं सुरक्षित — कौशिक
रायपुर, 5 फरवरी 2020 — प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छात्रावासों में छात्रों के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रंजिश के चलते रायगढ़ जिले के एक छात्रावास में एक छात्र की पीट-पीट हत्या कर दी जाती है। वहीं दंतेवाड़ा के एक छात्रावास में स्कूली छात्रा के साथ अनाचार का मामला सामने आता है। इन सबके बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि इस छात्र के साथ किन परिस्थितियों में घटना हुई और उसके मौत को लेकर अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह सवाल उठता है कि आखिरकार छात्रावासों में अपने बच्चों को रहकर पढ़ने के लिए पालक कैसे भेजे जब परिस्थितियां लगातार भवावह होती जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि छात्रावास में हुए इस घटना के जांच के लिए एक कमेटी बनाया जाए और साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही छात्रावासों में सुरक्षा की बेहतर व्यवस्थाओं की चिंता प्रदेश के शिक्षा मंत्री करें ताकि जो भय का वातावरण खत्म हो सके।