अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार’ गीत दृष्टिहीन बालक के मुँह से सुन मुख्यमंत्री भी हुए हुनर के कायल
रायपुर, 5 फरवरी 2020 — कबीरधाम जिले में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण एवं मूकबधितार्थ आवासीय विद्यालय के कक्षा पहली के छात्र टिकेश्वर ने आज अपनी सुरिली आवाज में छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार..“ और एक अन्य देश भक्ति गीत को सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। टिकेश्वर के इस विडियो को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर के पेेज पर पोस्ट करते हुए टिकेश्वर की उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने इस विद्यालय के बच्चों और संस्था की मांग पर बेहतर शिक्षा के लिए जिले के प्रभारी सचिव व समाज कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना को दो श्रवण बाधित शिक्षक, एक कार्यालय सहायक की व्यवस्था तत्काल करने के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण द्वारा जिले के निराश्रित निधि से विद्यालय में बच्चोें की सुविधा की बढ़ोतरी करते हुए शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कुलर, खेल एवं मनोरंजन समाग्री इत्यादि की तत्काल व्यवस्था करा दी गई है।
आपको बता दे कि कक्षा पहली का छात्र टिकेश्वर कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम ज्ञानपुर का रहने वाला है। उसके माता-पिता खेती किसानी का काम करते हैं। टिकेश्वर बचपन से ही दृष्टिबाधित है। उसे शुरू से ही गायन में गहरी रूचि है। बताते हैं कि वह चार साल की आयु में ही गांव और आसपास के गांव में आयोजित होने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेते रहा है। टिकेश्वर किसी मंच पर अपनी गीतों की प्रस्तुति देने के पहले वह राजकीय गीत को जरूर श्रोताओं को सुनाते हैं।
अति सुंदर!
कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो प्राप्त हुआ।
इस बच्चे ने राजकीय गीत ” अरपा पैरी के धार” को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
अति सुंदर!
कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो प्राप्त हुआ।
इस बच्चे ने राजकीय गीत ” अरपा पैरी के धार” को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
अति सुंदर!
कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो प्राप्त हुआ।
इस बच्चे ने राजकीय गीत ” अरपा पैरी के धार” को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।
अति सुंदर!
कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो प्राप्त हुआ।
इस बच्चे ने राजकीय गीत " अरपा पैरी के धार" को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
आप सब भी देखें.. pic.twitter.com/CF718d3oXn
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 5, 2020