पढ़ी लिखी छात्रा भीख मांगने को है मजबूर , कांग्रेस सरकार से लगाई गुहार
जगदलपुर , 7 फरवरी 2020 — छत्तीसगढ़ में बेरोजगार छात्र-छात्राओं की संख्या दिन बर दिन बढ़ती जा रही है, युवाओं के लिए कोई भी सरकार सोचती नहीं।
ऐसा ही कुछ हाल जगदलपुर गीदम नाका तेतर कुटी की रहने वाली मिनी ओलक का है जो भीख मांग कर परिवार चलाने को लाचार है। घर में माता-पिता बीमार है बड़ी बहन और उनका एक बच्चा भी इनके साथ ही रहता है। नौकरी नहीं मिलने से पहले ही दोनों भाई फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुके हैं। इस छात्रा ने नौकरी की गुहार कई बार लगाई मगर इस पढ़ी लिखी छात्रा की कोई सुनता ही नहीं है। छात्रा को नौकरी के लिए कॉल लेटर भी आया था मगर अब तक नौकरी नहीं मिलने से परेशान छात्रा ने भीख मांग कर परिवार चलाने को मजबूर कर दिया। अब इस छात्रा ने सरकार से गुहार लगाई है कि उसे छोटी-मोटी नौकरी मिल जाए तो वह कभी भीख नहीं मांगेगी। अब देखना होगा इस छात्रा की कौन सुनता है इस छात्रा को कांग्रेस सरकार से काफी उम्मीद है।