जिला कलेक्टर की अनोखी पहल , बिलासपुर जिला जेल कैदियों को मिला कम्प्यूटर
जेल के कैदियों को मिला कम्प्यूटर ।
रेड क्रॉस के द्वारा दिया गया कम्प्यूटर।
प्रिंटिंग और डीटीपी वर्क सीखेंगे कैदी।
जिला कलेक्टर के प्रयास से हुआ संभव।
जेल के शैक्षणिक गतिविधियों को मिलेगा बल।
बिलासपुर , 8 फरवरी 2020 — बिलासपुर के जिला कलक्टर संजय अलंग की पहल से बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदियों को 10 कम्प्यूटर मिले हैं। इन कंप्यूटर के माध्यम से सजायाफ्ता कैदी प्रिंटिंग और डीटीपी वर्क के काम सीखेंगे।। इसके लिए जेल के भीतर ही बकायदा प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया गया है। इस बीच जिला कलेक्टर ने जेल की दूसरी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। खाने की क्वालिटी, लाइट, टीवी और सुरक्षा के तय मापदंडों का भी जायजा लिया। साथ ही कैदियों को भरोसा दिलाया अब जेल सुधार गृह की तर्ज पर काम कर रहा है, और अगर कैदी चाहे तो यहां भी उन्हें एक उज्जवल भविष्य और बेहतर कल मिल सकता है।