किसानों ने किया चक्का जाम, मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
बीजापुर , 8 फरवरी 2020 — भोपाल पटनम ब्लाक में भाजपा मंडल एवं किसानों द्वारा एक दिवसीय धरना एवं चक्का जाम किया गया। धान खरीदी की सीमा बढ़ाने और बारदाने की मांग को लेकर किसान सड़कों पर चक्काजाम करने उतर आये। सड़क के दोनों तरफ सैंकड़ों यात्री फसे रहे, मांग पूरी नही होने पर किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
दरअसल, किसानों का कहना है कि पिछले1 माह से बारदाना की परेशानी से जूझ रहे किसानों को टोकन नही दिया जा रहा है। 20 दिनों से क्षेत्र में धान खरीदी नही होने की वजह से आज सैकड़ो किसानों ने भोपाल पटनम फारेस्ट नाका पे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर लामबंद हुए। सरकार की खोखली विचारधारा से आक्रोशित किसानों ने आज ब्लॉक मुख्यालय में मांगो को लेकर धरना दिया। पिछले कई दिनों से लगातार किसानों की मांग को लेकर क्षेत्र के आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई निराकरण नही किया गया। भाजपा संगठन ने समर्थन करते हुए कहा की समय सीमा के भीतर समस्या का निराकरण नही हुआ तो आंदोलन जारी रखेंगे। इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष वेंकेटेश्वर यालम, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नीलम गणपत, महामंत्री बिलाल अहमद खान,मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरिजा शंकर तमड़ी, महामंत्री सचिन आत्राम उपस्थित रहे।