यातायात पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान , शहर के 10 प्रमुख चौकों को आदर्श चौक बनाने विशेष अभियान कार्यवाही शुरू

0

 

पहले दिन ही 2600 से अधिक उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों पर कार्यवाही कर वसूली शमन शुल्क ₹10 लाख

 

रायपुर, 10 फरवरी 2020  — राजधानी रायपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं वाहन चालकों द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के परिणाम स्वरूप पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री आरिफ एच.शेख द्वारा यातायात प्रभारी अधिकारियों का बैठक लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया, जिसके परिपालन मे यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं नियमों का उल्लंघन कर्ताओ पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने शहर के प्रमुख 10 चौक चौराहों को आदर्श चौक मानते हुए बेहतर से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने आज दिनांक 10-02-2020 से ही विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के 10 प्रमुख चौक:- रेलवे स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर चौक, मरहीमाता चौक, शास्त्री चौक, खजाना चौक, भगत सिंह चौक, अनुपम नगर चौक, महासमुंद बैरियर एवं वीआईपी टर्निंग  पर प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है। इस अभियान कार्यवाही के तहत रेड सिग्नल होने पर वाहन चालक को स्टॉप लाइन का पालन कराना, रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर-गलत नंबर पर कार्यवाही, बिना कागजात के ऑटो संचालन ,इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर सवारी बैठाने पर कार्यवाही, चौंक के चारों ओर व्यवस्थित पार्किंग कराना एवं चौक पर लेफ्ट टर्न फ्री कराना, नो पार्किंग पर वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर क्रेन कार्यवाही की जा रही है !

यह विशेष अभियान कार्यवाही पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री आरिफ एच. शेख के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सतानंद सिंह विंध्यराज, श्री कामता सिंह दीवान, श्री सतीश कुमार ठाकुर 07 निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक, 09 सहायक उप निरीक्षक एवं 80 प्रधान आरक्षक /आरक्षक स्तर के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं !

बता दें कि इससे पूर्व यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसके तहत हर हेड हेलमेट एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्कूल कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थानों में जा जाकर यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया जिसके माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी एवं पालन करने हेतु प्रेरित किया गया था हर-हेड हेलमेट कार्यक्रम के तहत राजधानी वासियों को हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने 25000 हेलमेट नि:शुल्क वितरण किया गया था तथा समय-समय पर सवारी वाहनों का मेक्निकल जांच एवं चालक परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर यातायात नियमों की जानकारी एवं पालन करने हेतु निर्देशित किया गया था। किंतु कुछ समय से वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि तथा राजधानी की यातायात व्यवस्था में इसका विपरीत प्रभाव पढ़ा जिसको देखते हुए यह अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है।

इस विशेष अभियान कार्यवाही के तहत आज दिनांक 10 फरवरी 2020 को संध्या 6:00 बजे तक 2600 से अधिक वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही कर ₹ 10 लाख से अधिक समन शुल्क वसूल किया गया एवं रात्रि 8:00 बजे तक कार्यवाही जारी रहेगी ।यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी जब तक चौक पर यातायात व्यवस्था सुगम सुरक्षित नही हो जाती एवं वाहन चालकों द्वारा स्वयं से यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाएगा!

यातायात पुलिस की कार्यवाही से प्रभावित होकर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था रायपुर के सदस्यों द्वारा चौक चौराहों पर कार्यवाही कर रहे यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को चाय एवं नाश्ता की व्यवस्था की गई एवं कार्यवाही की सराहना करते हुए लगातार अभियान चलाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

10 आदर्श चौंक है

स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर चौक, मरी माता चौक, शास्त्री चौक, खजाना चौक, एसआरपी चौक, महासमुंद बैरियर, वीआईपी टर्निंग एवं अनुपम नगर चौक

आदर्श चौक के लिए आवश्यक नियम — 

01.सभी वाहन चालक रेड सिग्नल पर स्टापलाइन के पीछे रुके
02.गलत दिशा में वहां ना चलाएं
03.हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं
04.तीन सवारी वाहन ना चलाएं
05.गलत तरीके से नंबर अंकित कर या बिना नंबर के वाहन ना चलाएं
06.ऑटो वाहन निर्धारित स्टॉपेज पर ही सवारी उतारे व चढ़ाएं
07.चौक के चारों ओर 100 मीटर के दायरे में अव्यवस्थित पार्किंग ना हो
08.चौक पर लिफ्ट टर्न फ्री रहे
09.नो पार्किंग में वाहन खड़ी ना हो
10.उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही हो एवं नो पार्किंग में क्रेन कार्यवाही हो।

उपरोक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा। सख्त कार्यवाही की जाएगी

यातायात पुलिस की जनता से अपील –

राजधानी के वाहन चालकों से यातायात पुलिस अपील करती है कि वे राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित चले एवं दूसरों को भी सुरक्षित चलने दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed