आईटीबीपी 29 वीं वाहिनी ने निःशुल्क चिकित्सा व पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
कोंडागांव , 13 फरवरी 2020 — छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्गत जिला कोण्डागांव में नक्सल विरोधी अभियान के लिए तैनात आईटीबीपी 29 वी वाहिनी उरन्दाबेड़ा के द्वारा कमांडेंट समर बहादुर सिंह सेनानी कोण्डागांव के मार्गदर्शन में अमित कुमार असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में आज 13 फरवरी को निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सीओबी उरन्दाबेडा के क्षेत्र के अधीन गांवों से महिलाओं व पुरूषों सहित छात्र-छात्राओं ने अपनी चिकित्सा जॉच करवाई और निःशुल्क दवाईयाँ प्राप्त की। वही पुश चिकित्सा शिविर में स्थानिय लोगो ने पशुओं कि भी जॉच करवाई और निशुल्क दवाईयाँ भी प्राप्त किए। आये हुए ग्रामीणों को बीमारियों की जानकारी एवं रोकथाम के बारे में बताया गया। इस शिविर के सन्दर्भ में ग्राम प्रधान उरन्दाबेडा एवं समस्त ग्रामवासीयों ने आईटीबीपी के इस प्रकार के निःशुल्क शिविरों का आयोजन को सराहा और निरन्तर आगे भी चलाने के लिए कहा, जिससे सभी ग्रामवासीयों को लाभ मिल सके। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं से क्षेत्रवासी पुर्णरूप से सन्तुष्ट है व राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को सदैव तैयार हैं।