चोरी के मामले में रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को किया स्थानीय पुलिस के हवाले
रायपुर , 15 फरवरी 2020 — दिनाँक 14.02.2020 को समय 19.10 बजे रेलवे स्टेशन रायपुर से गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस के आगे के सामान्य बोगी में चढते समय एक यात्री जिसका नाम-प्रेम लाल वर्मा, पिता- गंगा प्रसाद वर्मा, उम्र-33 वर्ष, साकिन-केवतरा,बजरंग चौक,वार्ड नंबर 3, थाना-खरोरा, जिला- रायपुर (छ ग) मोबाइल नंबर 93997 52061 ने पर्स चोरी होने की रिपोर्ट शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर में किया जिसके आधार पर मंडल टास्क टीम रायपुर के प्रभारी सनातन थानापति प्रधान आरक्षक पीके मेश्राम,प्रधान आरक्षक एच एस सोलंकी ,आरक्षक व्ही सी बंजारे, आरक्षक पीके सोनी और आरक्षक देवेश सिंह के द्वारा सिसिटीवी फुटेज देख कर आज दिनांक 15.02.2020 को जिंदल गार्डन के पास रेलवे स्टेशन रायपुर एक व्यक्ति जिसका नाम-दुर्गेश गुप्ता, पिता-संजय गुप्ता, उम्र -20 वर्ष , पता – कैलाशपुरी ,पुजारी वाटिका के पास रायपुर, थाना- कोतवाली ,जिला -रायपुर (छ ग) को चोरी की गई काला रंग का पर्स जिसके अंदर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की ओरिजिनल कॉपी, तथा नगदी – 2900/- के साथ पकड़कर शासकीय पुलिस थाना रायपुर में आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु सुपुर्द किये उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 48/20 धारा 379 आईपीसी दिनांक 15.20.2020 का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।