विधार्थियो को किया गया निःशुल्क जुते एवं मोजे का वितरण
कोरबा — विगत दिनो ग्राम उचलेंगा खिरटी तथा केतमा के छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड़ के गिधमुरी पतुरिया कोयला खनन परियोजना की ओर से स्कुली बच्चो तथा आंगनवाड़ी के बच्चों हेतु निःशुल्क जुते तथा मोजे का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में सी.एस.पी.जी.सी.एल. के कार्यपालन अभियंता श्री अजय नेमा ने बताया की ग्राम उचलेंगा खिरटी तथा केतमा के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला तथा सभी आंगनबाडीयों के 300 बच्चो हेतु परियोजना के सीएसआर विभाग द्वारा निःशुल्क जुता मोजे का वितरण किया जा रहा हैं। साथ ही साथ ग्राम उचलेंगा के आंगनबाडी के्रंद्र का भी जीर्णो द्वार कराया गया है। क्रार्यक्रम में उपस्थित कार्यपालन अभियंता श्री मेहर ने बताया कि परियोजना द्वारा सामाजिक विकास के कार्यो हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा नारी सशक्तिकरण के कार्यक्रम चलाए जा रहे है। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सरपंच प्रतिनिधी श्री जवाहर बिंझवार ने कंपनी के प्रयासो की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी नवनिर्वाचित सरपंच श्री जय सिंह बिंझवार ने कंपनी के कार्यो की सराहना करते हुये भविष्य में भी ग्राम विकास में कंपनी से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम के अंत में श्री पुरन पैकरा ने सभी उपस्थितजनो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ग्राम उचलेंगा के प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला के शिक्षको तथा ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान था।